Thursday 28 July 2011

~Maybe life is changing ~


Live well my friend .. maybe life is changing!
when I was young, maybe the world was very big ... I remember my house
to the school that way, what was not there, licking the handcart, jalebi the
shop, ice shells, everything, maybe Jin Dgi
is changing the mobile shop now, video parlors, yet All is quiet ...
I think the world is becoming smaller ... When I was young, perhaps the evenings were long
used ... I hand holding the strings of the kite, was hours away, the long
cycle race, those childhood games, he must be dead tired every evening, the evening
that day, the night is aging and shrinking may take time is ... When I
was young, I was very close friendship, Bnakrkelna crowd that day,
that friend's food, they cry together ... I still have many friends, but
friendship is knowing where, when you meet on the traffic signal is Hi,
and your - are going your way, Holi, Diwali, Birthday, New Year SMS on the bus
to come, perhaps relations are now ... When I was younger, the games
were funny, hidden - hidden, Lngdi leg, Poshm - find, cut the cake, Tippy - TP
tap, the internet, office does not have the time ... I changed my life
is. That's the biggest truth of life ... Often out of the cemetery
is written on the board ... "The goal was that, that life was passing me
come here - come "moment of life is very small ... A foundation for tomorrow
's and tomorrow's just a dream ... Survived longer in the second
part we are in this life full of desires ... Some Speed ​​slow
, my friends, and live the life ... Live well my friends, and others
let live ... .

~शायद ज़िंदगी बदल रही है~

खूब जियो मेरे दोस्त शायद ज़िंदगी बदल रही है..!!
जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी... मुझे याद है मेरे घर
से स्कूल तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां, चाट के ठेले, जलेबी की
दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ, शायद ज़िंदगी
बदल रही है अब वहां मोबाइल शॉप, विडियो पार्लर हैं, फिर भी सब सूना है...
शायद अब दुनिया सिमट रही है... जब मैं छोटा था, शायद शामें बहुत लम्बी हुआ
करती थीं... मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े, घंटों उड़ा करता था, वो लम्बी
साइकिल रेस, वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना, अब शाम नहीं
होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है शायद वक्त सिमट रहा है... जब मैं
छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी, दिन भर वो हुजूम बनाकरखेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना, वो साथ रोना... अब भी मेरे कई दोस्त हैं, पर
दोस्ती जाने कहाँ है, जब भी traffic signal पे मिलते हैं Hi हो जाती है ,
और अपने-अपने रास्ते चल देते हैं, होली, दीवाली, जन्मदिन, नए साल पर बस SMS
आ जाते हैं, शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं... जब मैं छोटा था , तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे, छुपा-छुपाई, लंगडी टांग, पोषम-पा, कट केक, टिप्पी-टीपी
टाप, अब internet, office से फुर्सत ही नहीं मिलती... शायद ज़िन्दगी बदल
रही है . जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है... जो अक्सर कब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर लिखा होता है... " मंजिल तो यही थी, बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते-आते " ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है... कल की कोई बुनियाद
नहीं है और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है... अब बच गए इस पल में
तमन्नाओं से भरी इस जिंदगी में हम सिर्फ भाग रहे हैं... कुछ रफ़्तार धीमी
करो मेरे दोस्त, और इस ज़िंदगी को जियो... खूब जियो मेरे दोस्त, और औरों को
भी जीने दो ... ॥